Small Hindi Poems For Small Children's
1.मुर्गा बोला.....
मुर्गा बोला कुकड़ू कु,
क्यों सोता है जाग जा तू।
सूरज भी अब जाग गया है।
दूर अँधेरा भाग गया है।
2.रेलगाड़ी
छुक-छुक -छुक-छुक रेलगाड़ी
इंजन लगे अगाडी, इंजन के पीछे है डिब्बे सारे।
जिस में बैठे नर व नारी, कोई उतरता कोई चढ़ता।
हर स्टेशन पर भीड़ है भारी।
मंजिल तक सबको पहुँचाती है गाडी,
बच्चो मन भाये इसके सवारी।
3.लाल-पिली मोटर कार
लाल-पिली है मोटर कार,
चाबी में लगाऊंगा ,
इसको मई चलाऊंगा,
हैंडल मई घुमाऊंगा,
मम्मी-पापा को बिठाऊंगा,
इसकी सैर कराऊंगा।
4.छोटी सी मुन्नी
छोटी मुन्नी, पहने लाल-गुलाबी चुन्नी।
नीले वाले सूट में, चमचमाते बूट में।
नर्सरी में पढ़ती है, सबको टाटा करती है।
I Hope You Like This "HINDI POEMS FOR KIDS" Article, Please Don't Forget To Share This Article With Your Friends.
I Hope You Like This "HINDI POEMS FOR KIDS" Article, Please Don't Forget To Share This Article With Your Friends.
No comments:
Post a Comment